घनश्याम यादव, संवाददाता 


यूपी/चंदौली:थाना कन्दवा, थाना धीना, के क्षेत्रों में ईद उल अजहा यानी कि बकरीद का पर्व पारंपरिक वह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मुस्लिम बंधुओं द्वारा मस्जिदों में ईद गाहो में नमाज अदा की गई तथा मुल्क की तरक्की व अमन चयन के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई नमाज अदायगी के बाद लोग एक दूसरे के गले मिले वह मुबारकबाद दे अपने अपने घरों में बकरे की कुर्बानी अल्लाह की राह में दी गई मस्जिदों व ईदगाह में नमाज अदा करने के पश्चात उलमा ए इकराम ने खेताबत करते हुए कहा कि कुर्बानी त्याग व बलिदान का पर्व है आपके द्वारा किसी को कष्ट न पहुंचे इसका ख्याल रखें सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है साथ ही बकरीद के पर्व की व्याख्या बयान की क्षेत्र के इनायतपुर ,सिलौटा, रैथा, बुरी,हिनौता, डेड़गावा, पहाड़पुर, नौरंगाबाद, इमिलिया, नूरी ,डैना, असना ,ककरैत, अरंगी, रामपुर महू जी आदि गांव में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे थाना प्रभारी कन्दवा हरिश्चंद्र सरोज, सहायक इंस्पेक्टर अजय यादव, थाना प्रभारी धीना विपिन कुमार सिंह ,चौकी इंचार्ज रामपुर मनोज